Skip to main content

10 GYAAN KI BAATE

10 ज्ञान की बाते जो आपको तेज़ी से सफलता और ओर ले जा सकती है–
रुको! ये 10 ज्ञान की बाते को जाने बिना नए दिन की शुरुवात करने के लिये एक कदम भी आगे मत बढाइये.
ये 10 ज्ञान की बाते आपमें अपार उर्जा का निर्माण करेंगी, इसीलिये अपना पुरा ध्यान इस लेख पर दीजिये! जब आप इन ज्ञान की बातो को अपनाओगे, तो आपको सफल बनने से कोई नही रोक सकता.

आप सफल बनना चाहते हो सिर्फ इस वजह से आपके जीवन में कभी सफलता नही आएँगी. यदि आप निचे दी गयी आदतों को नही अपना सकते हो तो आपका जीवन भारी भरकम कुत्ते के साथ दौड़ने के बराबर है. जब कभी भी आप अपने आस-पास सफल लोगो को देखते हो, तब ये बात कभी नही भूले की वे भी अपने आप को इन्ही 10 ज्ञान की बातो मानते है. सफलता के रास्तो में उन्होंने कई बार असफलता भी देखी है. सफल इंसान सफलता पाने के लिए अपनी कई आदतों का त्याग भी करता है और कई नयी आदतों को अपनाता भी है.
यदि आप सफलता प्राप्त करने के लिए गंभीर हो, तो आपको अपने अंदर के साधारण इंसान को कुछ नया पाने के लिए छोड़ना होंगा, इसी तरह आपमें बदलाव आ सकते है.

सफलता के लिये 10 ज्ञान की बाते / 10 Gyan Ki Baatein In Hindi

 

ज्ञान की बात नं. 1 – सुबह पर अपना कब्ज़ा कर ले –
जहा कम सफल लोग सोते है वही सफल लोग रोज़ अपने नये-नये इरादों के साथ आगे बढते चले जाते है. जब दुसरे लोग विदेशो में घूम रहे होते है तब ऐसे लोग दिन-रात काम करते है. जब आप सुबह के समय अपने द्वारा लिए गए निर्णय को कुछ समय बाद झपकी का अलार्म दबाते हो, तो आपके लिये सफल बनना और भी मुश्किल होता जायेंगा.
सुबह के समय जल्दी उठकर पुरी सुबह को ही अपने कब्जे में कर ले, ताकि आप अच्छे से अच्छा काम कर सको. एक स्वस्थ नाश्ते की तरह अपने शरीर को बनाये और एक अच्छी किताब की तरह अपने मस्तिष्क को बनाये. जब दुनिया में बाकी लोग पलंग पर आराम कर रहे होते है तभी आपको अपने ये सारे काम कर लेने चाहिये. और सुबह को अपने कब्जे में कर लेना चाहिये.


Gyan Ki Baatein No. 2 – अपना हर दिन एक उद्देश के साथ शुरू करे –
अपने दिन की शुरुवात एक स्पष्ट उद्देश के साथ शुरू करने से आप आसानी से अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हो. जैसा की हमने पहले भी कहा है की सफल इंसान “सिर्फ इसलिये” कोई भी काम नही करते. सफल इंसान अपना हर एक काम किसी न किसी उद्देश के साथ ही करता है. कोई भी काम आप क्यों कर रहे हो? इस बात को जानना, आपमें आपके लक्ष्य को पाने की अपार उर्जा निर्माण करता है.


ज्ञान की बात  नं.3 – प्रतिउत्तर (दुसरे सलाह ले) से कुछ सीखे –
बहोत से लोग इस बात से नफरत करते है की वे जो कुछ भी कर रहे है उसके प्रतिउत्तर में लोग उन्हें गलत बोले और कुछ नया करने की सलाह दे. दुसरे के सलाह को स्वीकार करना कोई आसान काम नही है, लेकिन यदि आप ये निर्णय ले लेते होते की आप उनके सलाह को सुनोंगे और अपने कार्य में सुधार की कोशिश करोंगे, तो आपका प्रदर्शन और भी ज्यादा अच्छा होने लगेंगा.
हम यहाँ ये नही कह रे है की सभी के सलाह को सुने और उन्ही के अनुसार आगे बढ़ते रहे. बल्कि हमारा मतलब है की, आप अपने जीवन में कुछ अच्छे और सफल इंसानों का चुनाव करे. जिनके बारे में आप सब कुछ जानते हो, या जो आपको दिल से चाहते हो या जिनको आपने रूचि है. और उन्ही के सलाह को सुनकर, उनके द्वारा बताये गये उपायों पर चलने की कोशिश करे. ऐसा करने से ही आपमें आंतरिक और शारीरिक बदलाव होंगा, और आपके प्रदर्शन में भी सुधार आयेंगा.
यदि आपको कोई मुश्किल होंगी के कैसे लोगो से उनके सलाह लिए जाये और कैसे उन्हें अपने जीवन में अपनाया जाये, तो आपके लिए ये लेख बहोत ही मददगार साबित हो सकता है.


Gyan Ki Baatein No.4 – असफलता को स्वीकार करे –
असफलता निश्चित ही मुश्किल होती है, लेकिन हर कोई जिंदगी में असफल नही बनना चाहता. कई बार सफल इंसान भी सफलता के रास्ते में असफल होते है, लेकिन वे भावनाओ में बहकर वही रुक नही जाते. बल्कि वे तो असफलता से सीखते है. असफलता उन्हें सिखाती है की उन्हें अपने प्रदर्शन में क्या बदलाव करने चाहिये, कहा सुधार करना चाहिये, और असफलता से ही सीखकर वे दोबारा उस गलती को नही दोहराते जो उन्होंने पहले की थी.


ज्ञान की बात नं. 5 – थोडा सा ज्यादा करने की कोशिश करे –
जब कभी भी आप जिम में काम कर रहे होते हो, तो 10 के जगह 11 रेप्स (Reps) मारने की कोशिश कीजिये. ऑफिस में 15 फोन करने की बजाये 16 कीजिये. आप कुछ ऐसा कर रहे हो जो आपको जरा भी पसंद ना हो तो उसे एक और बार करने की कोशिश कीजिये, इससे आपकी मानसिक विचारधारा बदलेंगी. जिसमे आप जानते हो की आपको वह काम करना पसंद नही लेकिन बार-बार करते रहने से उसमे आपकी रूचि निर्माण होते चली जाती है.
थोडा सा ज्यादा करने की कोशिश करे. जो एक साधारण इंसान कभी नही करता.

जरुर पढ़े :-  सफल लोगो की 12 अच्छी आदते


Gyan Ki Baatein No. 6 – अपने रवैये का चुनाव करे –
किसी भी दिन घर से बाहर पहला कदम रखने से पहले आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यही होती है की अपने दिन का सामना करने के लिए आप किस रवैये को अपनाते है. नकारात्मक रवैया आपके दिन को बुरा, बहोत बुरा बना सकता है. लेकिन एक सकारात्मक रवैया आपके जीवन में अच्छे और महान विचारो की वर्षा कर सकता है. इसीलिए हमेशा घर से बाहर निकलने से पहले अपने रवैये को निश्चित कर ले, क्योकि जितना अच्छा रवैया आप अपनओंगे, उतना ही अच्छा आपका दिन होंगा.


ज्ञान की बात नं. 7 – मुश्किल कामो को करने की कोशिश करे –
जहा दुनिया में लोग सबसे सरल, तेज़ और आसान रास्ता अपनाकर सफल बनना चाहते है वही आपने मुश्किल से मुश्किल रास्तो को अपनाकर सफल बनने की कोशिश करनी चाहिये. मुश्किलों से दूर भागकर आप अपनी सफलता को खुद से और भी दुर भेजते चले जाते हो. आपको कंधे से कंधा मिलाकर सफलता के रास्ते में आने वाली मुश्किलों का सामना करना चाहिये. आँख से आँख मिलाकर आने वाली मुश्किलों का सामना करना चाहिये.
और हमेशा यही सोचना चाहिये की आप कोई भी मुश्किल से मुश्किल काम कर सकते हो.


Gyan Ki Baatein No. 8 – अपने लक्ष्य को रोज़ पुर्नस्थापित करे –
बहोत से कम सफल लोग यही सोचते है की अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिंदगी ही उन्हें कभी आकर्षित करेंगी. ऐसे इंसान वे क्या करना चाहते है की बजाये क्या कर रहे है इस बात पर ज्यादा ध्यान देते है. यदि आप अपने लक्ष्य को रोज़ पुर्नस्थापित करते हो तो आपके लिये सबसे अच्छी बात यही होंगी की आप आसानी से उसे प्राप्त कर सकते हो.
जब आप अपनी जरुरत के अनुसार काम करते हो, तभी आप अपने आप को सशक्त बना सकते हो.

ज्ञान की बात नं. 9 – कोई आपको भयभीत नही कर सकता –
कभी दूसरो से अपनेआप को भयभीत महसुस ना होने दे. कोई भी महान काम करने के लिये आपको किसी से भी इजाज़त लेने की जरुरत नही है. सिर्फ इसलिए की वे बुद्धिमान है, उन्हें अपने सिर पर ना बिठाये. आप में भी बहोत अनुभव है और आप में उनसे भी महान सफलता हासिल कर सकते है. दूसरो को अपने से ज्यादा बुद्धिमानी मानना मतलब अपने विश्वास और हिम्मत को कम करना है. ऐसा करने से आपकी काबिलियत में भी कमी आएँगी कोकी उस समय ऐसा सोचने लागोंगे की आप उनकी तरह अच्छे या महान नही है.
हमेशा याद रखे, हर किसी को बदला जा सकता है और हर किसी को हराया जा सकता है…बल्कि आपको भी.
प्रतियोगिता की इज्ज़त करना सीखे और कभी भी न डरे. क्योकि ऐसा बहोत सी बार हो सकता है की प्रतियोगिता देखकर आप डर जाओ.

Gyan Ki Baatein No. 10 – हमेशा धैर्य रखे –
अच्छी बाते या चीजे उन्ही के रास्तो में आती है जो सब्र करते है, और सफल व्यक्ति इस बात को अच्छी तरह जानते है. एक ही रात में सफलता बहोत ही कम लोगो को प्राप्त होती है और एक समाधानी सफलता वर्षो के कठिन परीश्रम के बाद प्राप्त होती है. इसीलिए हमेशा धैर्य रखे, हमेशा आगे बढ़ने में ही ध्यान केन्द्रित करे और अपनी आँखे मिलने वाले पुरस्कार पर रखे.
जब कभी भी सफल बनने की बात आती है, तब आपमें मिलो तक आगे चलने की इच्छा जागृत होती है. ये आसान नही है, लेकिन जब भी आप अपने लक्ष्य तक पहोच जाते हो, तब आप अपने आप को सफल मानने लगते हो. बस यही सफलता है.

Comments

Popular posts from this blog

mata pita ki seva karo in video

About 6,350 results 16:57 mata pita ki sewa by sunil luthra pradeep sahil 4 years ago 120,568 views Album - Aaja Mohna Singer - Sunil Luthra Lyrics - Pradeep Sahil Music - jitender kapoor and Kumar Paras. 2:49 Mata Pita ki Seva YOGESH ARORA 1 year ago 737 views 8:06 Mata pita ki sewa mahan anand sabharwal 1 year ago 133 views 3:08 Mata Pita Ki Seva Karo (Jeevan Hai Anmol) Venus Devotional 3 years ago 3,820 views Mata Pita Ki Seva Karo Song From The Hindi Devotional Album Jeevan Hai Anmol. Singer : Shalini Shrivastav. Music : Satish- ... 9:56 Kabhi Pyase Ko Paani Pilaya Nahin [Full Song] Kabhi Pyase Ko Pani Pilaya Nahin Baad Amrit Pilane Se T-Series Bhakti Sagar   5 years ago 3,780,678 views Nirgun Bhajan: Kabhi Pyase Ko...

MOTIVATION VIDEO IN HINHI & ENGLISH

                                                                                                                      9:05 सफ़लता के 3 सूत्र Motivational Video in Hindi by Mr Vivek Bindra Vivek Bindra: Motivational Speaker 3 months ago 222,860 views VIDEO: Best Motivational Speaker in Delhi, India Watch more Motivational Videos in Hindi by Mr Vivek Bindra. Watch i...

gk in hindi video

About 48,100 results 4:14 India Gk in Hindi | Important Question Answer - Part I sdeducation.in 1 year ago 100,915 views If anyone want to work with us contact us at - sdeducation2016@gmail.com mail us your demo audio lecture on our mail id. 1:05:40 January 2016 1st week - Best current affairs MCQ questions (HINDI) Study IQ Coaching Institute 4 months ago 56,797 views For Pendrive Course, Call or WhatsApp 9716523859 Pendrive Demo Video :- https://www.youtube.com/watch?v=7gIYz_Opf2A  ... 49 videos Freejobalert.Guru 2015-16 : Complete Lucent Gk Hindi Audio by Talkindia.Org 9:58 Complete Lucent Gk Hindi with Q&A सामान्य ज्ञान part 2 9:58 Complete Lucent Gk Hindi with Q&A सामान्य ज्ञान part 6 View full playlist (49 videos) 7:26 gk tricks to memorise superlative of india part 4( gk in hindi) compet...